Haryana Congress Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ी घोषणाएं कर दी हैं। '7 वादे-पक्के इरादे' के नारे के साथ कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें 300 यूनिट फ्री बिजली, MSP गारंटी कानून सहित कई बड़े ऐलान शामिल हैं।
'7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का घोषणा पत्र
1. हर परिवार को खुशहाली
300 यूनिट फ्री बिजली
25 लाख तक मुफ्त इलाज
2. गरीबों को छत
100 गज का प्लॉट
3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान
3. महिलाओं को शक्ति
हर महीने 2000 रुपये
500 में गैस सिलेंडर
4. किसानों को समृद्धि
MSP की कानूनी गारंटी
तत्काल फसल मुआवजा
5. सामाजिक सुरक्षा को बल
6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन
6000 रुपये दिव्यांग पेंशन
6000 रुपये विधवा पेंशन
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) करेंगे बहाल
3. महिलाओं को शक्ति
हर महीने 2000 रुपये
500 में गैस सिलेंडर
4. किसानों को समृद्धि
MSP की कानूनी गारंटी
तत्काल फसल मुआवजा
5. सामाजिक सुरक्षा को बल
6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन
6000 रुपये दिव्यांग पेंशन
6000 रुपये विधवा पेंशन
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) करेंगे बहाल