हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। सोमवार शाम मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं। उन्होनें कहा हैं कि मैंने कोरोना का टेस्ट आज करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। साथ ही उन्होनें कहा हैं कि ''मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं।''
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हुई बैठक में सीएम खट्टर और गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों ही शामिल हुए थे। जिसके बाद सीएम ने खुद को कॉरंटीन कर लिया था और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।