Haryana Assembly Winter Session: आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। वहीं ये सत्र तीन दिन चलेगा। इस सत्र में हरियाणा सरकार कई विधेयक पेश कर सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन में बैठेगी और विभिन्न मुद्दों पर हरियाणा सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। इसके बाद उस पर चर्चा की जाएगी।
इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष? भले ही हरियाणा कांग्रेस अब तक सदन के नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई हो, लेकिन उसने सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि सदन में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पराली पर डबल जुर्माने का मामला, धान का MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल और DAP खाद की कमी का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से विधानसभा में उठाएगा और सत्र में हंगामा होने के आसार हैं।
विधायकों के लिए ट्रेनिंग सेशन: 11 नवंबर को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें विधानसभा के सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई थी। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्पीकर हरविंदर कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा मौजूद थे। इसके अलावा आज हरियाणा के विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया गया था। जिसमें नए चुने गए विधायकों को ट्रेनिंग दी गई थी कि कैसे विधानसभा में कामकाज होता है।