GT Vs RR Pitch Report: आज गुजरात बनाम राजस्थान का मुकबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीम के प्रसंशक उत्साहित नजर आ रहे है। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो गुजरात की टीम ने मौजूदा सीजन में 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान ने दो में जीत और दो में हार का सामना किया है। ऐसे में गुजरात की टीम का प्रदर्शन बेहतर माना जा रहा है। वहीं राजस्थान का प्रदर्शन सामान्य है।
कैसी है अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल कुल 37 आईपीएल मैच खेले गए है। जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम का प्रदर्शन सामान्य और बाद में बैटिंग करने वाली टीम का प्रदर्शन बेहतर माना जाता है। ऐसे में ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है। की जिस टीम ने भी टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुन ली उसका पलड़ा भरी हो सकता है। वहीं यहां की पिच यह बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
गुजरात टाइटंस की टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा