England vs New Zealand: इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को आसानी से आठ विकेट से मात दी। टीम को यह जीत ब्राइडन कार्स के 10 विकेट और डेब्यूटेंट जैकब बेथेल की तेज फिफ्टी की बदौलत मिली। बेथेल की पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने चौथे दिन 104 रनों का टारगेट सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। उन्होंने दूसरी पारी में 37 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा।
इंग्लैंड के 21 साल के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को हाल ही में मेगा ऑक्शन में अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है। बेथेल ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रखा था, जहां आरसीबी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा। उनके लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी आरसीबी ने ही मारी।
T20I में जोरदार है बेथेल का औसत
बेथेल गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को मजबूती देते हैं। बाएं हाथ के बेथेल आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बेथेल अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली हैं, जिसमें उनका हाई-स्कोर 62 रनों का है।