हांगकांग (Hong Kong) का प्रसिद्ध तैरता रेस्टोरेंट (Floating Restaurant) दक्षिण चीन सागर में 1000 मीटर तक डूब गया है। यह घटना हांगकांग के पैरासेल द्वीप (Paracel Island) के पास हुई। प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते इस जंबो रेस्त्रां (Jumbo Restaurant) की मुख्य बोट डूब गई। हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। रेस्त्रां को बचाने की कोशिश जारी हैं।
जहां जंबो रेस्त्रां डूबा है, वहां गहराई करीब एक हजार मीटर से ज्यादा है, इसलिए बचाव व राहत कार्य में काफी मुश्किल आ रही है। यह रेस्त्रां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) और हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) जैसे तमाम दिग्गजों की मेहमाननवाजी कर चुका है।
दूसरी जगह ले जाया जा रहा था रेस्टॉरेंट
खबरों के मुताबिक, जंबो रेस्टॉरेंट के डूबने की यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब 46 साल बाद उसे बोटों द्वारा दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा था।