हरियाणा में भिवानी के गांव खनक में मंगलवार की रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर के कमर में गोली जा लगी। फिलहाल गो-तस्कर का इलाज रोहतक पीजीआई अस्पताल में चल रहा हैं।
वहीं दो अन्य घायल गो-तस्करों का इलाज भिवानी के एक अस्पताल में जारी है और इस मुठभेड़ के बीच दो गो-तस्कर भागने में भी सफल रहे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि गो-तस्करों ने पुलिस पर 3 रांउड फायर किए। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में नूंह निवासी एक गो-तस्कर इकबाल के कमर में गोली जा लगी और दो अन्य गो-तस्कर सोहना के आरिफ और आमान इस मुठभेड़ में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गो-तश्कर कुल 16 गायों को ट्रक में भऱकर ले जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई कर गायों को गो-तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और कुल 15 गायों को गोशाला तोशाम में छोड दिया। वहीं एक गाय की मौत हो चुकी थी।