Bharat Band: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वन पर भारत बंद का असर आज मुजफ्फनगर (Muzzfarnagar) में देखने को मिला। आज मुजफ्फनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों पर काम करने नही गए। इसके साथ ही मंडी भी पूरी तरह से खाली दिखाई दी हैं और ट्रांसपोर्ट गाड़ियों में माल लोड़ नही किया गया।
खतौली, मंसूरपुर, जानसठ समेत अन्य क्षेत्रों में किया विरोध प्रदर्शन
भाकियु के किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। भोपा क्षेत्र में स्थित नहर पुल पर किसान यूनियन के कार्यकर्तों ने जमा होना शुरू कर दिया है। खतौली, मंसूरपुर, जानसठ समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों ने अलग-अलग जगहों पर विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है।
इस दौरान किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने, लखीमपुर खीरी में हुई घटना के साजिशकर्तओं को गिरफ्तार करने और किसान आंदोलन के समय मृतक किसानों के लिए सिंधु बॉर्डर पर स्मारक बनाने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें- महाभारत के श्रीकृष्ण ने लगाई पुलिस से गुहार, पत्नी से विवाद पर दर्ज कराई शिकायत