Dubai Princess Divorces News: दुबई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति को 3 बार divorce you लिखकर तलाक दे दिया है। बता दें कि माहरा 2 महीने पहले ही मां बनी थीं। अब राजकुमारी की इस घोषणा ने मुस्लिम देशों में विवाद पैदा कर दिया है। बता दें कि शेख मेहरा ने अपने पति को सोशल मीडिया पर खुलेआम ‘तीन तलाक’ दिया है।
इस्लाम में तलाक की ये प्रथा है, लेकिन क्या मुस्लिम महिलाएं भी तीन तलाक दे सकती हैं? क्या सोशल मीडिया पर इस तरह लिखकर तलाक लिया जा सकता है? शेख महरा के इस पोस्ट के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
तलाक देने के लिए राजकुमारी ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
दरअसल दुबई की इस राजकुमारी ने अपने पति पर बेवफाई और ‘अपने दूसरे पार्टनर के साथ बिजी रहने’ का आरोप लगाया। माहरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘डीयर हस्बैंड, अब क्योंकि आप अपने कई अन्य ‘साथियों’ के साथ बहुत व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। मैं तुम्हें तलाक देती हूं, मैं तुम्हें तलाक देती हूं, मैं तुम्हें तलाक देती हूं। अपना ध्यान रखें। आपकी पूर्व पत्नी।’