पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, जिससे उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी की जाती है। इसी के साथ आईसीसी की रैकिंग में बाबर तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 में अपनी जगह बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टेस्ट में पांचवें स्थान पर आए है लेकिन सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहे हैं। हाल ही भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का यह मानना है कि खेल के इतिहास में बाबर सभी प्रारूपों में नंबर 1 स्थान हासिल करने का काफी दम रखते हैं।
उन्होंने कहा, ''बाबर एक हाई क्वालिटी वाला खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी (Batting) कौशल के चरम पर पहुंच चुका है और वह कुछ टेस्ट मैच (Test Match) खेलने जा रहा है। वह खेल के तीनों प्रारूपों में असाधारण ही रहा है और उसने विभिन्न स्थानों पर भी बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उसे बहुत शुभकामनाएं देता हूं और मुझे लगता है कि उसके पास काफी क्षमता है।''
हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम को बहुत कुछ हासिल करना है। वह पिछले सात साल से अंतरराष्ट्रीय खेल में मैच खेल रहे हैं। कार्तिक को लगता है कि उनमें फैब फोर (Fav Four) में शामिल होने की क्षमता है, जिसमें भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root of England), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith of Australia) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson of New Zealand) शामिल हैं।
कार्तिक ने आगे कहा कि, "यह एक बहुत ही मजबूत 'फैब फोर' है जिसके बारे में हम काफी बात कर रहे हैं और वे स्पष्ट रूप से बहुत लंबे वक्त से चले आ रहा हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर के पास वह सब कुछ हैं और वह इसे 'फैब फाइव' बन सकते हैं। वह वहां है या वहां होने वाला है ... वह एक बहुत ही खास और मजबूत खिलाड़ी है।"
कार्तिक ने आगे समझाया कि, "जब मैंने उसे बल्लेबाजी करते हुए देखा था तो जो दो चीजें उसकी मुझे प्रभावित हुईं, वह है उनका संतुलन और दूसरा गेंद खेलते समय उनका स्ट्राइकिंग पॉइंट। चाहे वह फ्रंट पर फुट हो या बैक फुट पर हो, गेंद (Ball) को अपनी आंखों के नीचे से ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक करने की उनकी क्षमता हमेशा से अभूतपूर्व रही है।''