Dhanteras 2024 Date: दिवाली का पर्व आने वाला है चारों तरफ त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। धनतेरस से दीवाली का पर्व शुरू हो जाता है। हिंदू धर्म में धनतेरस के त्योहार का बड़ा महत्व है। धनतेरस का ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है।
वहीं इस दिन लोग सोने या चांदी के आभूषणों आदि की खरीदारी भी करते हैं. इस बार धनतेरस की तिथि दो दिन रहने से कंफ्यूजन बना हुआ है। अगर आप भी धनतेरस की सही तिथि, शुभ मुहूर्त को लेकर जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं, तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और भोग रेसिपी।
धनतेरस की तिथि और शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 Shubh Muhurat)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है, जो कि बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट रहेगी। चूंकि धनतेरस की पूजा शाम को ही होती है ऐसे में 29 अक्टूबर को ही ये त्योहार मनाया जाएगा।