Delhi News : दिल्ली में हार के बाद अरविन्द केजरीवाल के आवास पर ये बड़ी बैठक का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की बैठक में दिल्ली चुनाव में हुए हार को लेकर चर्चा होगी और साथ ही पार्टी में बड़े बदलाव की भी बात कही जा रही है। पार्टी के कई अधिकारीयों से पद छीने जाने की भी खबर है। और दिल्ली चुनाव में हुए हार का जवाब भी पार्टियों के नेताओं से मांगा जा सकता है।
बदलाव में इन चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी
बताया जा रहा है की आम आदमी पार्टी आने वाले चुनावों के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गोपाल राय और दुर्गेश पाठक और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जिम्मेदारी दे सकती है। और आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों के लिए रणनीति भी तैयार कर सकती है। और साथ ही दिल्ली चुनाव में हुए हार को लेकर विशेष रूप से चर्चा कर सकती है। चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है।
पंजाब दौरे पर भी गए थे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब का दौरा किया जहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। वहां भी उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से चुनाव को लेकर चर्चा की उसके बाद ही दिल्ली आवास पर बैठक की चर्चा है की आखिर अरविन्द केजरीवाल इस बैठक में क्या फैसला लेने वाले है।