Yogi Adityanath On AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है उन्होनें कहा कि जो संस्थान देश के पैसे से चलता हो वह कैसे अल्पसंख्यक हो सकता है। वहां एससी, एसटी वालों को भी नौकरी और पढ़ने में आरक्षण मिलना चाहिए।
यूपी की 9 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने वाले है जिनमें से एक सीट अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा की है। यहां पर मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और मुस्लिम अलीगढ़ विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहने को लेकर भी बयान दिया।
मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओबीसी और शेड्यूल कास्ट को आरक्षण नहीं देता है। लेकिन मुसलमान को 50% आरक्षण देता है। देश का संविधान तो आरक्षण देने की बात करता है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आरक्षण नहीं देता है। लेकिन सवाल ये उठता है कि, आरक्षण क्यों नहीं मिलता। कांग्रेस नहीं चाहती है, समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है, बहुजन समाज पार्टी नहीं चाहती है, क्योंकि सबको वोट चाहिए। वोट बैंक बचाने के लिए लोग आपकी भावना के साथ और राष्ट्रीय अखंडता और एकता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, मैं आज आपसे कहना आया हूं 'अगर बंटोगे तो कटोगे' और एक रहोगे तो 'नेक रहोगे, सुरक्षित रहोगे'।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ कैसा होना चाहिए, उसमें खैर की क्या भूमिका होनी चाहिए, यह बात करने आया हूं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता ने कहा कि हमें डबल इंजन की सरकार चाहिए, हमें भाजपा चाहिए। जिस राजा महेंद्र प्रताप सिंह को कांग्रेस ने भुला दिया था, भाजपा ने उनके नाम से एक राज्य विश्वविद्यालय दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा वालों ने लोकसभा चुनाव से पहले जो अफवाह फैलाई थी, सब एक्सपोज हो गए। इस बार चुनाव में इनको सफाचट कर दीजिए।