Haryana News:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है और औद्योगिक निवेश होने से विकास के नए रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में उद्यम संवाद कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशभर के सभी जिलों में ऑनलाइन सेवा प्रदान करते हुए अनुरूप कर्मचारियों के साथ ईपीएफ कार्यालय खुलने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निजी कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना (ईपीएफ) के कार्यालय खोलकर ऑनलाइन सेवाएं दी जाएंगी। अभी तक गुरुग्रााम के जिला मुख्यालय पर ही दो कार्यालय हैं, अब इनके विस्तार की रूपरेखा तैयार हो रही है। वह जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में उद्यम संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों व संबंधित अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। बैठक में धारूहेड़ा, बावल व रेवाड़ी क्षेत्र के उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री का हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों सहित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। गुरुग्राम के दोनों कार्यालय में ही प्रदेश भर के निजी संस्थान के कर्मियों का रेकॉर्ड है और करीब 150 कर्मचारी कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चंडीगढ़ जाकर अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक कदम उठाएंगे। धारूहेड़ा क्षेत्र के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को शहरी निकाय के माध्यम से बिना कूड़ा उठाए गार्बेज टैक्स लेने की जानकारी दी। बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण आदि मौजूद रहे।
उद्यमियों ने कही ये बात
बैठक में धारूहेड़ा, बावल व रेवाड़ी क्षेत्र के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साढ़े 8 साल में उद्योगों के विकास व उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि पिछले 43 साल के अंतराल में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समस्याओं का निरन्तर समाधान हो रहा है।