हिमाचल प्रदेश (Himchal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कूह मझवाड़ में बादल फटने की खबर सामने आई है। बीती रात क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। इस दौरान देर रात लगभग दो बजे इलाके में एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मचनी शुरू हो गई।
यह घटना गांव भगौट, पालगरी व पड़गेल की बताई जा रही है। बादल फटने से पड़गेल नाला भारी उफान के साथ बहता हुआ नजरा आ रहा है। इस दौरान पानी के तेज बहाव में चार पशुशाला बह गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं पशुशाला मे बंधे पशु भी पानी के साथ ही बह गए और कुछ मलबे में दब गए।
बता दें कि पानी के बहाव में सरवन पुत्र ख्यारू व महंत राम पुत्र ख्यारू की दो गोशालाएं बह गई। इन दोनों गोशालाओं के अंदर बंधी दो भैंस व 7 बकरियां भी पानी में कहीं बह गई। वहीं, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह जानकारी पंचायत प्रधान रेखा देवी ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि बीती रात बादल फटने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसमें कई लोग की जमीन तबाह हो गई।