Chhaava Vicky Kaushal: मुंबई पुलिस ने अगस्त एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री रजत राहुल हक्सर की शिकायत के बाद विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर हिंदी फिल्म छावा के अवैध वितरण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मैडॉक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियुक्त एंटी-पायरेसी एजेंसी ने बताया कि फिल्म को 1,818 इंटरनेट लिंक के माध्यम से अवैध रूप से साझा किया गया था।
14 फरवरी, 2025 को देश भर में रिलीज़ होने वाली फिल्म छावा को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन पायरेसी का सामना करना पड़ा है, जिससे इसकी थियेटर आय पर गंभीर असर पड़ा है। प्राधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65ए, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6एए, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 सहित कई कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है।
दक्षिण साइबर पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 23/2025 के तहत दर्ज किया गया यह मामला भारत में डिजिटल पाइरेसी से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आगे की जांच जारी है।