अगर आप इस साल चारधाम यात्रा के लिए निकलने की सोच रहे है तो आपका जेब खर्च बढ़ने वाला है। चारधाम यात्रा के लिए बसों के किराए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मंगलवार को रोटेशन व्यवस्था समिति ने सर्वसम्मति से किराए को बढ़ाने के लिए निर्णय लिया। प्रस्ताव को परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। प्रस्ताव मंजूर होने पर यात्रा के किराए जारी किया जाएगा।
दरअसल, बीते मंगलवार को चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन के कार्यालय में बैठक की गई। समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि पिछले साल चारधाम यात्रा के बसों के किराए को नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टैक्स और वाहन बीमा की धनराशि पर बढ़ोतरी के चलते खर्च बढ़ने से बस मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा था।
इस बार चारधाम यात्रा के बस किराए में पांच फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के लिए समिति ने प्रस्ताव रखा है। यह निर्णय सभी सात कंपनियों के पदाधिकारियों ने समर्थन और पूर्ण सहमति से लिया है। इसके बाद यह प्रस्ताव परिवहन विभाग के पास भेजा जा रहा है और प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर यात्रा के किराए जारी किया जाएगा। ऐसे में इस बार जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने का प्लेन बना रहे है उन्हें महंगाई का एक बड़ा झटका लगने वाला है।
बैठक में ये सभी रहे मौजूद
जीएमओ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, जीएमओ कंपनी के यातायात प्रभारी अनिल बरगली, रामनगर यूजर से संचालक हर्षवर्धन सिंह रावत, सीमांत सहकारी संघ के संचालक दिग्विजय सिंह, गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय सहकारी समिति के संचालक विनोद भट्ट, जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी आदि मौजूद रहे।