Chardham Yatra : चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां भी की जा रही है। वहीं यात्रा के लिए पंजीकरण की शुरुआत 20 मार्च से ऑनलाइन माध्यम से शुरू है। और इस साल पंजीकरण की शुरुआत होने के 10 दिन के भीतर यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियों में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। जो की एक बड़ी संख्या है। वहीं सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुआ है।
दो मई को खुल रहे हैं बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट
बता दें की 2 मई से बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल रहे हैं। साथ ही 4 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे, इसके अलावा गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के साथ ही खुल जाएगा। जिसके बाद तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर दर्शन - पूजा के साथ पुण्य लाभ ले पाएंगे। यात्रा को लेकर तैयारी भी की जा रही है। केदारनाथ धाम में पड़ने वाली सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। वहीं मंदिर समिति द्वारा 8 भाषाओं में विवरणिका भी जारी की जा चुकी है।
केदारनाथ धाम में मोबाइल -कैमरा पूर्ण रूप से बैन
इस साल मंदिर समिति ने रील बनाने वालों के लिए कड़ा फैसला लिया है। जिसमे मंदिर परिसर में कैमरा और मोबाइल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही गयी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबल भी तैनात रहेंगे और इस साल मोबाइल - कैमरा और रील पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी।