Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में किए गए हमले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर पील पुलिस ने मामले की जानकारी साझा की है। पुलिस ने खालिस्तानी कट्टरपंथी इंद्रजीत गोसाल को गिरफ्तार कर कुछ समय बाद शर्तों पर रिहा कर दिया। उस पर हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। वहीं कहा जा रहा है कि बाद में आरोपी को ब्रैम्पटन में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है।
गौरतलब है कि बीते तीन नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन देखने को मिला था , वह प्रदर्शन देखते-देखते हिंसा में बदल गया था। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी झंडों और लाठियों का उपयोग कर मंदिर में आए हिंदू कनाडाई श्रद्धालुओं पर हमला किया। मंदिर के पास हुई इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसमें प्रदर्शनकारियों को झंडों के साथ हाथापाई करते और लोगों को चोट पहुंचाते हुए देखा गया। पुलिस ने घटना की जांच करने के लिए वीडियो का सहारा लिया है। मामले में संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तार किया जा रहा है।
इस मामले की PM Modi ने की थी निंदा
कनाडा में हिंदू मंदिर में हुए इस हमले की पीएम मोदी ने भी कड़ी निंदा की थी, पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि- मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।
वहीं पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि इस तरह कि जटिल जांच में समय लगता है और जब भी किसी व्यक्ति की पहचान हो जाती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस घटनाओं के वायरल वीडियो का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करने और गिरफ्तारियों के लिए काम कर रही हैं।