हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी कुछ महीनों में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने की रणनीति तैयार कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि जनता ने विपक्षी दलों को नकार दिया है जिनका एकमात्र मकसद सत्ता हथियाना है।
केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद मनोहर लाला खट्टर ने कहा, हम मिशन 75 सीट की रणनीति के साथ विधानसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
बता दें कि राज्य में कुल 90 सीट है। मौजूदा समय में बीजेपी के पास 48 सीट है जबकि अकाली दल के पास 1 सीट हैं। राज्य में दोनों दलों का गठबंधन है। यहां कांग्रेस के पास 17 सीट है जबकि इनेलो के पास 15 सीट है। चुनाव के दौरान पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। एक सीट पर बीएसपी ने अपना कब्जा जमाया है।