Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लिए उम्मीदवारों की चौथीसूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति से स्वीकृत इस सूची में 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वे इस प्रकार हैं।
ये रहे उम्मीदवार
बवाना (एससी) से रविंद्र कुमार (इंद्रज)
वजीरपुर से पूनम शर्मा
दिल्ली कैंट से भुवन तंवर
संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी
ग्रेटर कैलाश से शिखा राय
त्रिलोकपुरी (एससी) से रविकांत उज्जैन
शाहदरा से संजय गोयल
बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ
गोकलपुर (एससी) से प्रवीण निमेष
यह सूची पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से 16 जनवरी, 2025 को जारी की गई है। बीजेपी ने इस सूची में महिलाओं को भी मौका देकर संतुलित प्रतिनिधित्व की कोशिश की है। पार्टी ने यह संकेत दिया है कि इस बार के चुनाव में दिल्ली के नागरिकों की मुख्य समस्याओं जैसे जल संकट, प्रदूषण, और बुनियादी ढांचे में सुधार को प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी इन उम्मीदवारों के माध्यम से दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार देने का प्रयास करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी का यह कदम पार्टी की रणनीतिक योजना का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये उम्मीदवार अपनी विधानसभा क्षेत्रों में किस प्रकार का जनसमर्थन जुटा पाते हैं।