Kedarnath Dham : केदारनाथ से भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बड़ा बयान दिया है। आशा नौटियाल ने कहा की केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा की केदारनाथ धाम हिंदुओ का सबसे बड़ा पवित्र स्थलों में से एक है। और ऐसे पवित्रस्थलों पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश से पवित्रता भंग होती है। उन्होंने कहा की वो इस मुद्दे को लेकर सरकार से वार्ता करेंगी और शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा।
पहले भी हुई है पवित्रता भंग
साथ ही अपने बयान में आशा नौटियाल ने कहा की गैर हिंदुओ के द्वारा केदारनाथ धाम में पवित्रता भंग करने की कोशिश की जाती है। और केदारनाथ में हर साल करोड़ो की संख्या में लोग दर्शन को पहुंचते है। और केदारनाथ धाम आस्था का केंद्र है। ऐसे गैर हिंदुओ के प्रवेश पर रोक लगनी ही चाहिए। जिससे की किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो और लोग पवित्रता के साथ दर्शन - पूजा करें।
केदारनाथ क्षेत्र व यात्रा पड़ावों में मांस और शराब बड़ी मात्रा में बेचा जाता है
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा को लेकर ऊखीमठ व यात्रा पड़ावों में होटल व्यवसायियों, ढावा संचालकों, घोड़ा खच्चर संचालकों के साथ बैठक की थी, बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई कि केदारनाथ क्षेत्र व यात्रा पड़ावों में मांस और शराब बड़ी मात्रा में बेचा जाता है।