पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने 'बिग बॉस 13' में डेटिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में पारस अक्सर कहते थे कि 'बिग बॉस' का सीजन 13 खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता मजबूत हुआ है। हालांकि, अब लगता है कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
डिलीट किए सारे वीडियो और फोटोज
दरअसल, माहिरा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है और उनकी सभी तस्वीरें हटा दी हैं। वहीं, एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने उनके ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की।
माहिरा पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ कामों में बिजी थीं और इसलिए वह चंडीगढ़ में रह रही थीं। पारस और वे एक ही बिल्डिंग में रह रहे थे लेकिन उनके बीच अनबन के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई।
उनके ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पारस भी अब मुंबई शिफ्ट हो गए हैं। वहीं, न तो माहिरा और न ही पारस अपने ब्रेकअप को लेकर कुछ बोल रहे है।
आपको बता दें कि पारस 'स्प्लिट्सविला 5' जीतने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई शो भी किए। वहीं, माहिरा कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही हैं। वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'कुंडली भाग्य' और 'नागिन 3' जैसे टीवी शो का भी हिस्सा थीं।