देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में आज एक बार फिर भूकंप आया। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि पिछले दो महीनों में कम से कम 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
वही, प्राप्त जानकारी कि अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता इस बार भी ज्यादा नहीं थी। यह सिर्फ 2.1 थी। आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच जब अधिकतर लोग घरों में है तो बार-बार भूकंप के झटकों ने लोगों की चिताएं बढ़ा दी है।