Allu Arjun Press Conference: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जन शुक्रवार की रात जेल में बीताने के बाद शनिवार सुबह रिहा हो गए। जेल से रिहा होते हुए ही वह सबसे पहले गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे और एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की। प्रेस कॉनफ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में हुई महिला की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि में परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं पर्सनली हर संभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा।
वहीं अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका भगदड़ मामले का उनसे कोई सीधा संबंध नहीं है। ये पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ। मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं, इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ।
किस मामले पर जेल में हुए बंद
4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में आए थे। अपने फेवरेट स्टार को देखते ही उनके दर्शक बेकाबू हो गए और भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी।
13 दिसंबर को इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद ही लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, एक्टर को रिहा करने की कोशिश की गई लेकिन जेल अथॉरिटीज ने कहा कि उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके पास कागजात लेट पहुंचे थे। ऐसे में शुक्रवार की रात उन्हें जेल में बितानी पड़ी और शनिवार सुबह उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके के तहत अंतरिम जमानत दे दी गई है।
21 जनवरी को अगली सुनवाई
अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था। शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी।