आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Surjit Thakur) व सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak) की ओर से जारी सूची में डॉ. राजन सुशांत को फतेहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर चुना गया है। वहीं, ऊमाकांत डोगरा को नगरोटा से, सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से और मनीष ठाकुर को पांवटा साहिब सीट से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने वाली आप पहली पार्टी बन गई है।
कांग्रेस भी जारी कर सकती है पहली सूची
प्रत्याशियों के चयन के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है। पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी आवेदकों के पैनल पर विचार करेगी। इस बैठक में राज्य चुनाव कमेटी की तरफ से 35 से 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेजे गए दावेदारों के नाम पर मुहर लगाते हुए केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक 25 सितंबर के बाद ऑनलाइन हो सकती है। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची इसी महीने के अंत तक जारी करने के लिए मामला संसदीय बोर्ड (parliamentary board) के पास जाएगा।