Heart Disease Cause: सर्दियों आते ही दिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती है, जिसमें दिल के दौरे, हृदय गति रुकना और हार्ट में दर्द की परेशानी हो सकती है। दिल से जुड़ी ये समस्याएं ठंडे तापमान के वजह से होती है। अत्यधिक ठंड या अचानक तापमान बदलाव के कारण वसोकोन्सट्रिक्टर भी हो सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा भी रहता है। ये संभावित रूप से एथेरो स्क्लेरोटिक प्लेक को तोड़ सकता है, जिससे हार्ट से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं?
अनहेल्दी फूड्स
सर्दियों में हार्मोनल बदलाव के कारण भूख आम तौर पर बढ़ जाती है और हम कई बार अनहेदी खा लेते हैं जैसे कि तले हुए फूड्स, मीठा और हाई कैलोरी वाले फूड का अधिक सेवन हार्ट को नुकसान पहुंचे हैं। इस समस्या से बचने के लिए खाने को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट कर खाएं। इससे आपको भूख कम लगती है, जिसमें कम कैलोरी वाले जैसे कि ताजा सब्जी सलाद और फल और बादाम, अखरोट, अलसी के बीज और चिया बीज से बने हेल्दी नाश्ते ले सकते हैं।
धूम्रपान और शराब का सेवन
बहुत से लोग सोचते हैं कि धूम्रपान और शराब शरीर को गर्म रखते हैं और सर्दी से लड़ने में मदद करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है ये आपके हार्ट को नुकसान पहुंचाता है। किसी भी मौसम में ज्यादा धूम्रपान और शराब पीना हार्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ठंड के मौसम में गर्म रहने के लिए हेल्दी फूड्स को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी, चाय और सब्जियों से भरे सूप जैसे ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं।