Rewari:हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार दोपहर एक 20 साल के युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है। युवक की छाती व पेट पर चाकू से कई वार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक को शहर के बस स्टैंड के पास प्याऊ के समीप फेंक कर फरार हो गए। ये पूरा मामला रेवाड़ी बस स्टैंड का है जहां से पुलिस चौकी बिल्कुल समीप है, लेकिन पुलिस कर्मियों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद शहर में दहशत का माहौल है।
मृतक की शिनाख्त जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड की प्याऊ के समीप बुधवार दोपहर एक करीब 20 वर्षीय युवक बुरी तरह तड़प रहा था। वहां से गुजर रहे तावडू निवासी अंकित भल्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को उठाकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। बस स्टैंड के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।