Bihar Board 12th Pass Percentage: बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस साल भी फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं आप अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि आखिरकार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से दोपहर 2 बजे Bihar Board 12th Result 2023 जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार इतने बच्चे हुए पास
जारी किए गए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के अनुसार इस बार कुल अभ्यर्थियों के 97.97% प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 78.04% प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
आपको बतादें कि साल 2021 का बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी किया गया था। इसमें करीब 78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। इस बार इंटरमीडिएट आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board) 10वीं रिजल्ट 2023:
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के कुछ दिन बाद 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम भी जारी कर देगा। बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 17 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट- www.biharboard.ac.in पर जाएं
यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें