होम |
बिजनेस | इमारत से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित
इमारत से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बुधवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर बिल्डिंग से टकरा गई. इस फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे. फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
घटना स्टॉकहोम एयरपोर्ट की है. स्टॉकहोम पुलिस के अनुसार घटना सुबह 5:45 बजे हुई है. हादसा टर्मिनल पांच से महज 50 मीटर की दूरी हुई.
हादसे के बाद ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से बोइंग विमान रनवे पर खड़ा है और उसका एक हिस्सा सामने की इमारत में घुसा है. फ्लाइट के आसपास राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां खड़ी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट से नई दिल्ली से चली थी.